छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय आवासीय परिसर में फहराया ‘स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज’

0
332
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय आवासीय परिसर में फहराया ‘स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज'

रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के द्वारा आज उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में ‘स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज’ फहराया गया। झंडे को राष्ट्रीय सैल्यूट दिया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया।

भारतीय तिरंगे पोल की ऊंचाई 100 फीट तथा ध्वज की लम्बाई-चौड़ाई 30 X 20 फीट है। इस अवसर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीपक कुमार तिवारी, न्यायाधीश राधाकिशन अग्रवाल, न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

आज 14 नवम्बर ‘बाल दिवस’ के दिन मुख्य न्यायाधिपति द्वारा इस अवसर पर उपस्थित छोटे बच्चों से मुलाकात कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें :-CG Assembly Elections 2023 : आबकारी अमले ने एक माह में 33 हजार लीटर शराब पकड़ी

इस गरिमामय पल में रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा, रजिस्ट्री व सीएसजेए के अधिकारीगण सुधीर कुमार, विनोद कुजूर, शक्ति सिंह राजपूत, ओम प्रकाश सिंह चौहान, देवेन्द्र कुमार, अवध किशोर, गरिमा शर्मा, हरीश कुमार अवस्थी, हरीश चंद्र मिश्रा, लोकेश पाटले, पी.पी.एस. एम.व्ही.एल.एल. सुब्रहमन्यम, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाठक, उच्च न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी गण अपने परिवार के साथ एवं पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here