बस्तर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां करनपुर सीआरपीएफ कैंप (Karanpur CRPF Camp) में बने स्विमिंग पूल में डूबने से चार वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही कैंप के साथ ही घर में मातम छा गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मामले के जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन में कांस्टेबल के पद में पदस्थ राहुल राठौर का पुत्र पीयूष राठौर चार वर्ष कैंप के अंदर बने स्विमिंग पूल में खेलने गया हुआ था। बच्चे को काफी देर तक नहीं दिखने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
कैंप के कुछ बच्चों ने बताया कि आए दिन कैंप के अंदर स्विमिंग पूल में सभी बच्चे नहाने व खेलने के लिए जाते हैं, जिसके बाद जब स्विमिंग पूल परिजन पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को औधे मुंह पानी में डूबा हुआ देखा, जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
आसपास के जवानों का कहना था कि स्विमिंग पूल में काम चलने के कारण उसे ताला लगा दिया गया है, लेकिन बच्चे किस तरफ से पुल में गए, इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तो वही कैंप में मातम छा गया है।