spot_img
HomeBreakingUP में दर्दनाक हादसा: मां और बेटी की दर्दनाक मौत 

UP में दर्दनाक हादसा: मां और बेटी की दर्दनाक मौत 

लखनऊ : यूपी (UP) के औरेया स्थित कुदरकोट थाना क्षेत्र के रुरुगंज मार्ग पर बीबीपुर व गोपालपुर के बीच शनिवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब ऑटो व लोडर की सामने से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो में सवार महिला व उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं साथ में रहीं महिला की ननद को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : राज्यपाल ने छठ पर्व की दी शुभकामनाएं

कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव पुर्वा मुलू सहाय निवासी रीना पत्नी नीलेश (35) अपनी बेटी शुभी डेढ़ साल के साथ भाई दूज पर्व पर मायके इटावा जनपद के थाना वेदपुरा के गांव सोंनही गई थी। शनिवार को वह बस से वापस ससुराल के लिए निकली। इटावा में नर्स की नौकरी कर रहीं उसकी ननद रमा व उसका बेटा प्रिंस भी बस पर सवार होकर घर के लिए निकले।

कुदरकोट में बस से उतरने के बाद ऑटो में सवार होकर सभी गांव के लिए निकले। रास्ते में बीबीपुर व गोपालपुर के बीच ऑटो की लोडर से सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में रीना, शुभी व रमा बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी बिधूना पहुंची। जहां जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। डॉक्टर ने रीना व उसकी बेटी शुभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं रमा को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें :-Congress नेता का चौंकाने वाला बयान, अब समय आ गया…नेतन्याहू को बिना किसी ट्रायल के गोली मार दी जाए

सीओ अशोक कुमार ने बताया कि वाहनों को कब्जे में लिया गया है। चालकों की तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। परिजन की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मां-बेटी की हादसे में मौत हो गई है। दूसरी घायल महिला का उपचार चल रहा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img