इंफाल एयरपोर्ट के पास दिखा UFO, भारतीय वायु सेना ने ढूंढने भेजे 2 राफेल जेट 

0
209
इंफाल एयरपोर्ट के पास दिखा UFO, भारतीय वायु सेना ने ढूंढने भेजे 2 राफेल जेट 

नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना (IAF) ने इंफाल एयरपोर्ट के पास देखी गई अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं (UFO) की तलाश में अपने दो राफेल लड़ाकू विमान भेजे हैं. दरअसल यहां रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे इंफाल हवाईअड्डे के ऊपर एक यूएफओ देखा गया, जिसके बाद कुछ वाणिज्यिक उड़ानें प्रभावित हुईं.

इसे भी पढ़ें :-इस वर्ष शादी के हैं बस इतने ही मुहूर्त, फिर विवाह के लिए करना होगा 2024 का इंतजार

रक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, ‘इंफाल एयरपोर्ट के पास यूएफओ के बारे में सूचना मिलने के तुरंत बाद, पास के एयरबेस से एक राफेल लड़ाकू विमान को वहां जाकर उसकी तलाश करने के लिए भेजा गया.’

उन्होंने कहा, ‘उन्नत सेंसर से लैस विमान ने यूएफओ की तलाश के लिए संदिग्ध क्षेत्र के ऊपर काफी कम ऊंचाई पर उड़ान भरी, लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला.’ उन्होंने कहा कि पहले विमान के लौटने के बाद एक और राफेल लड़ाकू विमान भेजा गया था. उसने भी खोजबीन की, लेकिन यूएफओ इलाके के आसपास नहीं देखा गया.

इसे भी पढ़ें :-दीपक बैज ने कहा: वो बयान हमारे वरिष्ठ नेता का व्यक्तिगत हैं, भाजपा को मुद्दा चाहिए…

उन्होंने कहा, ‘संबंधित एजेंसियां यूएफओ के विवरण का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि इंफाल एयरपोर्ट पर यूएफओ दिखने के वीडियो सामने आए हैं.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here