spot_img
HomeBreakingअच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा...

अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया : राहुल गांधी

जालोर : मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस के चलते उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया की हार का भी जिक्र किया। राहुल गाँधी ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।

दरअसल, राहुल गांधी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र कर हमला बोल रहे थे। इसी के चलते जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां विश्व कप जीत जाते, मगर पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे। मगर जनता जानती है। इसके बाद राहुल गांधी फिर प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे।

इसे भी पढ़ें :-Rajasthan Elections : सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, भावुक होकर रो पड़े विधायक

राहुल गाँधी ने विश्व कप में भारत की हार का ठीकरा प्रधानमंत्री मोदी के सिर ही फोड़ दिया। उन्होंने कहा, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए। मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था। मोदी के कारण हम हार गए। क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे। वही हार की वजह थी। WORLD CUP से पहले मिल लेते इतना ही मनोबल बढ़ाना था तो उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें :-भारतीय नौसेना और DRDO ने स्वदेशी एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप में हार के बाद ट्विटर पर अचानक पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा। जहां विपक्षी दलों ने इस शब्द को पीएम मोदी के स्टेडियम पहुंचने को लेकर उपयोग किया तो सत्ता पक्ष के नेताओं और समर्थकों ने इसे लेकर विपक्ष पर ही पलटवार किया। विपक्ष का कहना है कि भारतीय टीम इसलिए वर्ल्ड कप हारी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी खुद स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img