Deepfake video : AI का इस्तेमाल…ADG बनकर बुजुर्ग से ठगी…पढ़ें पूरी खबर

0
261
Deepfake video: Use of AI...Duped an elderly person by posing as ADG...Read full news

गाजियाबाद : गाजियाबाद के गोविंदपुरम के हरसांव गांव में बुजुर्ग अरविंद शर्मा से ठग ने डीप फेक (Deepfake video) वीडियो के जरिये कॉल कर 74 हजार की ठगी कर ली। कॉलर ने खुद को एडीजी बताकर उनको जेल जाने का भय दिखा था। वीडियो की जांच करने पर पता चला कि ठग ने रिटायर्ड एडीजी प्रेम प्रकाश की बोलती हुई वीडियो को एडिट कर बुजुर्ग को ठगा था। मामले में कविनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करके बुजुर्ग से धोखाधड़ी किए जाने की आशंका लग रही है।

हरसांव गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग अरविंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने पहली बार स्मार्टफोन लिया था। उसमें फेसबुक एकाउंट बनाकर लॉग इन किया तो अनजान नंबर से कॉल आई। पहली बार में कॉल कट गई तो फिर वीडियो कॉल आई। उसमें नग्न महिला दिख रही थी। इसको उन्होंने काट दिया। इसके बाद दोबारा वाट्सएप पर वीडियो कॉल आई, जिसमें बात करने वाले ने खुद को एडीजी बताया। वह कह रहा था कि उसने महिला से अश्लील बातें की हैं, उसको अब जेल जाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : पीसीपीएनडीटी के अंतर्गत राज्य सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

यह सुनकर वह डर गए। इसके बाद कहा कि जान बचानी है तो एक लाख रुपये तत्काल ट्रांसफर कर दो, मैं इस मामले को निपटवाता हूं। बदनामी के डर से उन्होंने 74 हजार रुपये दिए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। ठग ने दोबारा उनको कॉल कर और रकम की मांग की। इसके बाद बुजुर्ग तनाव में आ गए।

बुजुर्ग ने अपनी बेटी मोनिका से इसका जिक्र किया तो उन्होंने नंबर पर कॉल कर सवाल किए तो उसने फोन काट दिया। इसकी उन्होंने दूसरे फोन से वीडियो बना ली। जानकारी करने पर पता चला कि पुलिस अधिकारी की वर्दी में जो शख्स होट हिलाते हुए दिख रहे हैं, वह रिटायर्ड एडीजी प्रेमप्रकाश की है। इसके बाद मामले में मोनिका ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। लग रहा है कि ठगों ने वीडियो बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसमें होट हिलाते हुए और फोटो वीडियो पर किसी का भी चेहरे दिखाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here