spot_img
HomeBreakingगोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर भोपाल में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का हंगामा

गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर भोपाल में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का हंगामा

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से राजस्थान के लोगों में उबाल है. सनसनीखेज तरीके से गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद राजस्थान में न सिर्फ आम लोग सहम गए हैं, बल्कि पुलिस महकमे में भी हड़कंप है.

वहीँ, करणी सेना ने राजस्थान में बंद का ऐलान किया है. करणी सेना ने कहा कि हत्या के विरोध में जयपुर में आज बुधवार को बाज़ार बंद रहेंगे. व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया है. वहीं, इस हत्याकांड की रोहित गोदारा ने जिम्मेदारी ली है.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : राज्यपाल ने डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया

राजपूत समाज के लोगों ने भोपाल में चक्का जाम किया टायर जलाए. महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर हत्यारों को सजा देने की मांग की. राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह रोकने की भी मांग की है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों ने उनकी हत्या के विरोध में भीलवाड़ा में एक ट्रेन रोकी. जयपुर में कल हुई हत्या की घटना के विरोध में राजपूत समाज ने आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.

इसे भी पढ़ें :-Telangana : रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के मुख्यमंत्री, राहुल गांधी ने दी बधाई

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img