Madhya Pradesh : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा.
इससे पहले विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना गया. इस दौरान पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. मोहन यादव पार्टी का ओबीसी चेहरा हैं और संघ के काफी करीबी माने जाते हैं. वह महज तीसरी बार ही विधायक चुने गए और पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
इसे भी पढ़ें :-सार्वजनिक बयानबाजी अनुशासनहीनता कार्यवाही होगी : कांग्रेस
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी.
कर्मठ साथी श्री @DrMohanYadav51 जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई।
मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे तथा… pic.twitter.com/NkVo2PrV9x
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 11, 2023
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कर्मठ साथी डॉक्टर मोहन यादव जी को BJP विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचेंगे. इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!