Ayodhya : पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर सख्त होगी सुरक्षा

0
190
Ayodhya : पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर सख्त होगी सुरक्षा

Ayodhya : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 30 दिसंबर के दौरे को लेकर अयोध्या पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत स्थानीय निवासियों का सत्यापन किया जा रहा है। सभी को निर्देश दिया है कि किसी के घर कोई बाहरी रिश्तेदार आता है तो इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी।

इसे भी पढ़ें :-मुख्य न्यायाधिपति सिन्हा ने उच्च न्यायालय बिलासपुर के समस्त अनुभागों, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी और ए.डी.आर. बिल्डिंग का किया औचक निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रोड शो वाले मार्ग पर सड़क की दोनों पटरियों पर रहने वाले व रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित घर व दुकान मालिकों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इसमें उनके परिवार के सदस्यों की संख्या, आगंतुक, रिश्तेदार, नौकर व किरायेदारों के बारे में जानकारी मांगी है। इसके लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है।

इसे भी पढ़ें :-रायपुर : ग्राम पंचायत शिविर में 6 हजार 216 हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड

उधर, सूचना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दौरे के एक दिन पहले से ही अयोध्या में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित किया जा सकता है। बहुत जरूरी काम होने पर ही अयोध्यावासी कहीं आ-जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा। जनसभा में आने वाले लोगों को सिर्फ सभा स्थल तक ही आने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here