spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदारो का अवैध वसूली, गुंडागर्दी जोरों पर...

RAIPUR: रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदारो का अवैध वसूली, गुंडागर्दी जोरों पर…

रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हर एक यात्री परेशान है. इसकी वजह पार्किंग ठेकेदार आसिफ मेमन है. जो गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आ रहे है. पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली जोरों पर है. मना करने पर यात्रियों को धमकी दिया जा रहा है. ठेकेदार आसिफ मेमन द्वारा रेलवे स्टेशन में दर्जनभर गुर्गे भी रखे है. जो धमकी और मारपीट जैसे वारदातों को अंजाम देने में पीछे नहीं हटते.

एक यात्री ने जनता से रिश्ता को वीडियो व्हाट्सप के जरिए भेजा है. यात्री ने बताया कि बीते दिनों जब वे रायपुर रेलवे स्टेशन गए थे तब बाइक की पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद हुआ था. जिसकी शिकायत रेलवे अधिकारी से उन्होंने की थी. शिकायत के बाद उलटे उन्हें धमकी मिल रही है. धमकीबाज ने अपना नाम पार्किंग ठेकदार आसिफ मेमन बताया.

पीड़ित यात्री ने यह भी बताया कि रेलवे अधिकारी लोकेश पटेल और जीतेन्द्र प्रसाद की ठेकेदार आसिफ मेमन से मिली भगत है. दोनों के संरक्षण में बढ़-चढ़कर वसूली पार्किंग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. इसकी एवज में दोनों रेलवे अफसरों को हर महीने पैसा मिलता है. पीड़ित यात्री की मांग है कि पार्किंग ठेकेदार आसिफ मेमन पर सख्त कार्रवाई हो. साथ ही दोनों अफसरों को नौकरी से बर्खास्त की जाए.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img