धमतरी : कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

0
224
धमतरी : कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

धमतरी, 02 जनवरी 2024 : कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना, विकसित भारत संकल्प यात्रा, धान खरीदी, गणतंत्र दिवस की तैयारी एवं मुख्य विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें :-उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा घायल जवानों से मिलने पहुंचे हॉस्पिटल

कलेक्टर रघुवंशी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। धमतरी जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार निवासरत है।

इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से ऐसे समुदायों की बसाहटों में पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत जिले के 122 बसाहटों में रहने वाले 1721 परिवारों के लगभग 6 हजार 297 से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं से पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: मुख्यमंत्री लेंगे कलेक्टर-एसपी की बैठक…. कमिश्नर, आईजी भी रहेंगे मौजूद…

कलेक्टर ने योजनांतर्गत जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह की सामाजिक, आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिले के चिन्हांकित सभी पीव्हीटीजी समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशन मोड में कार्य करने की बात कही।

इसके लिये प्रभावी कार्ययोजना बनाकर सर्वे कराने तथा शिविर के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के वंचित लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सर्वे के बाद प्राप्त आंकड़ों के आधार पर चिन्हांकित लोगों को लाभान्वित करने हेतु पूरी तत्परता से कार्य करने अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकासखंडवार ग्राम पंचायतों में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है। सभी अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष तौर पर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जनसामान्य को केन्द्र शासन की योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए कहा।

जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। अभी एक दिन में 11 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनसे आवेदन भी लिया जा रहा है। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में धान खरीदी, गणवतंत्र दिवस की तैयारी के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here