नारायणपुर, 11 जनवरी 2024 : एकीकृत पंजीयन प्रणाली अंतर्गत श्रेणी द से अ तक के सक्षम श्रेणी के पंजीकृत ठेकेदारो से जिला नारायणपुर अंतर्गत विकासखण्ड नारायणपुर के ग्राम पंचायत बागडोंगरी एवं करलखा तथा विकासखण्ड ओरछा के ग्राम पंचायत ओरछा, कोहकामेटा, कुन्दला, गोमे, आदेर में निवासरत विशेष रुप से कमजोर जनजाति समूह, अबुझमाड़िया का आवासीय भवन निर्माण कार्य कराये जाने हेतु मैनूअल पध्दति से 19 जनवरी 2024 सायं 5.30 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है।
निविदा प्रपत्र क्रय आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी सायं 5.30 बजे तक, निविदा प्रपत्र प्रदाय की अंतिम तिथि 23 जनवरी सायं 5.30 बजे तक, निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि (पंजीकृत डाक से) 29 जनवरी सायं 3 बजे तक तथा निविदा खोले जाने की तिथि 29 जनवरी सायं 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उक्त निर्माण कार्यों की निविदा की सामान्य शर्ते, विस्तृत निविदा विज्ञप्ति, निविदा दस्तावेज, निविदा प्रपत्र की दर व अन्य जानकारी 19 जनवरी तक कार्यालयीन अवधि में कार्यालय कलेक्ट्रेट (आदिवासी विकास शाखा) के कक्ष क्रमांक 94, 95 में प्राप्त की जा सकती है एवं जिला नारायणपुर के वेबसाईट https://narayanpur.gov.in/ में देखी जा सकती है।