शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश

0
115
शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश

रायपुर, 16 जनवरी 2024 : आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम आज तातापानी महोत्सव में शामिल होने बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय विश्राम गृह में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

मंत्री नेताम ने अधिकारियों को शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर पात्र हितग्राहियों इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय से जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करें.. ताकि शासन की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के गारंटी को पूरा कर रहें है। केन्द्रीय और राज्य सरकार के प्राथमिकता वाली योजनाओं के साथ-साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर मिले इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील सहित अन्य जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here