रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अस्वस्थता की वजह से अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में काफी तकलीफ है, इसलिए वे आज से विधानसभा में शुरू हुए प्रबोधन कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इस कार्यक्रम में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ शामिल हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से मुलाकात भी स्थगित कर दिया है।