बिलासपुर : डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति

0
175
बिलासपुर : डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति

बिलासपुर, 21 जनवरी 2024 : जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में तीन दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल एक आवेदक ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया है।

डीईओ ने बताया कि मस्तूरी विकाखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला सरगवां में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर कार्यरत स्व. चितगोंविद निर्मलकर के परिवार से उनके पुत्र मदन मोहन ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।

आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 3 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here