Israel: सैकड़ों भारतीयों ने मनाया अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न

0
333

तेल अवीव: इजराइल में रह रहे सैकड़ों भारतीयों ने अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव विशेष पूजा अर्चना आयोजित कर मनाया। इन भारतीयों में अधिकतर तेलंगाना राज्य के मूल निवासी हैं।

अयोध्या के राममंदिर में सोमवार को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने से पहले शनिवार को, इसके उपलक्ष्य में तेल अवीव के बीट दानी हॉल में इजराइल में स्थित तेलंगाना एसोसिएशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में भजन और कीर्तन हुआ।

आयोजकों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस अवसर पर करीब 300 लोगों को भारतीय व्यंजन परोसे गये।
इजराइल में तेलंगाना एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि सोम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ प्रत्येक ंिहदू को इस अद्भुत क्षण का इंतजार था, जो आखिरकार साकार हुआ। यह एक अवर्णनीय खुशी है क्योंकि मैंने नहीं सोचा था कि मेरे जीवनकाल में ऐसा होगा।’’

कार्यक्रम का संचालन तेलंगाना के डोडल स्वामी ने किया, जिन्होंने मुख्य आयोजक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि यह इजराइल में समुदाय द्वारा आयोजित सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है और यह बहुत कम समय में आयोजित किया जो उनके उत्साह को प्रर्दिशत करता है।
इजराइल में इस समय करीब 20 हजार भारतीय रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here