रायपुर: सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में कोबरा इकाई के दो कमांडो समेत सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे।
वहीं आज छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में अपनी चार्ली टीम के साथ नक्सलियों को खदेड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ के 3 बहादुर कोबरा कमांडो और जवानों की अंतिम यात्रा निकाली गई।
आपको बता दें कि मंगलवार के दिन सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 15 से अधिक जवान घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि वे तब तक लड़ते रहे जब तक आतंक के गढ़ पर कब्जा नहीं कर लिया गया। यह नक्सलियों और सीआरपीएफ का मुठभेड़ बेहद ही खौफनाक था। इस दर्दनाक घटने का सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम ने भी शोक जताया था।