नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ के प्रयास के आरोपों के संबंध में नोटिस देने दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं.ख़बरों के मुताबिक, मंत्री ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस लेने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें :-महासमुंद : थल सेना एवं वायु सेना में अग्निवीर भर्ती संबंधी कार्यशाला का आयोजन
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम आतिशी को नोटिस देने फिर जाएगी. वह आज सुबह अपने घर में मौजूद नहीं थीं.’’ इससे एक दिन पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देकर उनसे भाजपा की तरफ से ‘आप’ के सात विधायकों को खरीदने की कोशिश संबंधी उनके दावों की जांच में तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा.
इसे भी पढ़ें :-राजिम कुंभ की लौटेगी भव्यता, देशभर के साधु संत शामिल होंगे : संस्कृति मंत्री अग्रवाल
केजरीवाल और आतिशी का रोहिणी में दो स्कूलों की नींव रखने का कार्यक्रम है. केजरीवाल और आतिशी ने 27 जनवरी को दावा किया था कि भाजपा, ‘आप’ सरकार को गिराने के लिए सत्तारूढ़ दल के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल के विधानसभा चुनाव में टिकट की पेशकश कर उन्हें खरीदने का प्रयास कर रही है.
भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें झूठा और निराधार बताया था. मुख्यमंत्री को उनके दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी.