spot_img
HomeBreakingमहासमुंद में कलार समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन भब्य रूप से...

महासमुंद में कलार समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन भब्य रूप से संपन्न हुआ

होरी जैसवाल

रायपुर/ छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिला छत्तीसगढ़ कलार समाज युवामंच जिला महासमुंद के तत्वाधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन, पारिवारिक मिलन, एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था! कलार समाज के सामाजिक बंधुओं के द्वारा बड़ी ही धुमधाम से शाकराचार्य़ सांस्कृतिक भवन से लेकर बिठोवा टाकिज से लेकर महमाया मंदिर होते हुये भलेसर चौक होते बाईक रैली के माध्यम से शोभा यात्रा निकाला गया!

उसके पश्चात सहस्त्रबाहु अर्जून एवं माता बहादुरीन कलारिन का पुजा अर्चना व आरती किया गया,अतिथियों एवं पदाधिकारियों मंच पर का मंचासीन कराकर विधिवत युवक युवती परीचय सम्मेलन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुये कहा कि कलार समाज नई उचाईयों की ओर अग्रसर हो रहा है कलार समाज ने एकता और अखंडता का एक मिशाल पेस किया है!

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री साय ने दाऊ कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

मैं कलार समाज का बेटा हुं और कलार समाज के लिये सदैव तत्पर रहुंगा, हर दुख सुख में सदैंव सांथ खड़ा रहुंगा, यह युवक युवती परिचय सम्मेलन ,पारिवारिक मिलन, सम्मान समारोह का कार्यक्रम युवामंच के तत्वाधान में बेहतरीन ढंग से आयोंजन किया गया है जिसकी मैं सराहना करता हुं! यह आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिये और आने वाले वर्ष में मेरा प्रयास रहेगा कि हमारे सामाजिक युव युवती परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक मंत्री, विधायक सामिल हो, युवामंच के पदाधिकारियों बधाई भी दिया!

कार्यक्रम में छ. ग. कलार समाज के प्रदेशाध्यक्ष युवराज सिन्हा ने संबोधित करते हुये समाज की एकजुटता के बारे में विस्तार से बताया और पुरे छत्तीसगढ़ में कलारों की संख्या तीसरी पायदान पर है, यह समय है सब कलार एकजुट रहे, आज की जो युवक युवती कार्यक्रम का आयोजन युवामंच पदाधिकारियों के द्वारा रखा गया है बहुत ही सफल कार्यक्रम है युवा ही हमारे रीड की हड्डी है, युवा सांथी ही सजगता के सांथ कार्य करते है इसलिये हमारे समाज को सहीं ढंग से संचालन करने के लिय तीन कड़ी में संरचना किया गया है पहल है मेन बाडी, दुसरा युवामंच, तिसरा महिला मंच बनाया गया है,

इसे भी पढ़ें :-Breaking News: फ्लोर टेस्ट जीते नीतीश कुमार, सत्ता पक्ष में 130 समर्थन….

जिसमें युव के सांथ सांथ महिलायें भी जागरूप होकर समाज को नई दिशा व दशा प्रदान करें! उक्त सम्मेलन में भाजपा प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा कुरूद, भाजपा नेता डा. किशोर सिन्हा रायपुर, अभिमन्यु जायसवाल विधायक प्रतिनिधि बसना, अनिल सिन्हा उप सचिव छ. ग. शासन विधि विभाग रायपुर, बसंत सिन्हा प्रदेश संयोजक राजनीति प्रकोष्ठ बावनकेरा, सालिक राम डड़सेना प्रदेश कार्यकारिणी पिथौरा, संतोष नसिने प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ, धर्मेंद्र डड़सेना जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ, राजेश डड़सेना, मुंकुंद डड़सेना जिला संयोजक अधिकारी/कर्मचारी प्रकोष्ठ, कल्पना सिन्हा जिलाध्यक्ष महिला मंच,

हीरालाल डड़सेना खोल्हाराज उड़ीसा, प्रकाश कलार नवापारा उड़ीसा, कुंवर सिन्हा जिला सचिव रायपुर, कौशल सिन्हा रायपुर, अमरकांत सिन्हा रायपुर, प्रकाश सिन्हा रायपुर, राधेश्याम सिन्हा रायपुर कुम्हारी, लिलेश्वर सिन्हा रायपुर, मिनेश सिन्हा बालोद, हुलेश सिन्हा जिला खाद्य अधिकारी, रघुनाथ सिन्हा जी शिक्षक, तारकेश्वर सिन्हा गुरूजी, धनवंतरी सिन्हा, दानेश्वर सिन्हा मंडलेश्वर खल्लारी, राजेश सिन्हा कोषाध्यक्ष खल्लारी, भगवानी सचिव खल्लारी, प्रेमशंकर सिन्हा पूर्व मंडलेश्वर सुवरमाल,

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 4 यात्रियों की जलकर मौत-

रमन सिन्हा अध्यक्ष सुवरमाल यु. मं. हेमलाल सिन्हा उपाध्यक्ष यु. मं., मोहित सिन्हा ,लिलाधर सिन्हा, विनोद सिन्हा जिला कोषाध्यक्ष महासमुंद, डा. लक्ष्मीकांत सिन्हा, पितांबर डड़सेना सह संपादक, लोकनाथ डड़सेना पूर्व सचिव, सुशिल सिन्हा सचिव गढ़फुलझर, जगत सिन्हा सचिव सिरपुर, राधेलाल सिन्हा पूर्व मंडलेश्वर सिरपुर ,फिंगेश्वर परिक्षेत्र, बलौदाबाजार, रायपुर, अभनपुर, राजिम, बेमेतरा, दुर्ग, भिलाई के स्वजाति उपस्थित रहें!

छत्तीसगढ़ कलार समाज युवामंच जिला महासमुंद के जिलाध्यक्ष दौलत सिन्हा, उपाघ्यक्ष रामकुमार सिन्हा, दुर्गेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष चंदन डड़सेना, महामंत्री प्रकाश सिन्हा, नुतेश सिन्हा प्रचार मंत्री, योगेश्वर गोलु सिन्हा जिला कार्य., राजेश सिन्हा जिला कार्य., कुन्दन सिन्हा जिला कार्य., दीपक सिन्हा जिला कार्य., रितेश सिन्हा जिला कार्य., गजेन्द्र डड़सेना जिला कार्य., रमन सिन्हा अध्यक्ष युवा मंच सुवरमाल, कुलेश्वर सिन्हा अध्यक्ष युवा मंच सिरपुर, सतीश सिन्हा अध्यक्ष युवा मंच खल्लारी, परमेश्वर अध्यक्ष युवामंच बसना, व नगर महासमुंद के स्वजातियों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया! सम्मान समारोह में प्रदेश के पदाधिकारी,

जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी से लेकर बाहर परिक्षेत्र से आये समस्त पदाधिकारियों का साल, गमछा, मोमेंटों व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया , सांथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्रतिभावान बच्चीयों को भी सम्मानित किया गया,हजारों कि भीड़ ने कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया! महासमुंद जिला के युवांमंच के पदाधिकारियों नें कार्यक्रम में सामिल हुये समस्त अतिथियों/पदाधिकारियों एवं स्वजातियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुये दिनांक 13एवं 14 तारिक को सोरर बालोद कलार महोत्सव मेला में उपस्थिति दर्ज कराने हेतु अपिल किया गया!

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img