Chhattisgarh: पीएम श्री स्कूल की हेड मास्टर को CEO ने कर दिया निलंबित, नोटिस जारी…

0
266

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले के पीएम श्री शासकीय प्राथमिक पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम शाला की प्रधान पाठिका रीमा टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है। प्रधान पाठिका ने स्कूल के बच्चों को भूखे पेट रखकर उनसे विद्यालय के बाहर जमा ईंट, रेत और मिट्टी उठवाया था। इसकी शिकायत मिलने के बाद प्रधान पाठिका को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं देने के बाद प्रधान पाठिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

सबसे प्रमुख बात यह है कि आज ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का औपचारिक योजना का शुभारम्भ किया है। हालांकि इस योजना के तहत पूर्व से चयनित स्कूलों/ आश्रम के उन्नयन का कार्य जारी है। इसी के तहत जशपुर जिले में पीएम श्री शासकीय प्राथमिक पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम शाला संचालित है। ऐसे विद्यालय में बच्चों से मजदूरी कराये जाने की खबर को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और वायरल वीडियो की जांच कराई। जिसके बाद निलंबन की यह कार्रवाई की गई। देखें निलंबन आदेश :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here