फर्जी दस्तावेज के सहारे कर रहे हैं वन विभाग में सरकारी नौकरी?

0
215
फर्जी दस्तावेज के सहारे कर रहे हैं वन विभाग में सरकारी नौकरी?

होरी जैसवाल

बलरामपुर : फर्जी दस्तावेज के सहारे कर रहे हैं वन विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदेव प्रसाद गुप्ता पिता भगवान दास गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत बसंतपुर का मूल निवासी है जो 2002 से लेकर 2004 तक शिशु मंदिर बसंतपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत था

जिसकी सेटिंग डिप्टी रेंजर सीडी दुबे के साथ काफी गहराई तक थी जिस फल स्वरुप श्री दुबे के द्वारा 2000 पहले से ही चौकीदार के पद पर जाली मास्टर रोल हाजिरी भरकर वन विभाग में ड्यूटी करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को फर्जी रूप से तैयार किया गया था जो फर्जी दस्तावेज के जरिए मंदेव प्रसाद गुप्ता का वन विभाग में वनरक्षक की नियुक्ति की गई है

मैं मीडिया के माध्यम से बलरामपुर जिले के डीएफओ महोदय से निवेदन करता हूं कि मंदेव प्रसाद गुप्ता का नियुक्ति पत्र का पुन निरीक्षण किया जाए निरीक्षण के दौरान सारे तथ्य सामने आ जाएंगे तथा मंदेव प्रसाद गुप्ता पद से भी पृथक कर दिया जाएगा इसलिए की जाली तरीके से नौकरी प्राप्त किया है इतना ही नहीं धमनी रेंज अंतर्गत अभी भी मंदेवप्रसाद गुप्ता के द्वारा वन विभाग का कार्य कराया जा रहा है

इसे भी पढ़ें ;-कोण्डागांव : 03 मार्च को चलाया जायेगा पल्स पोलियो अभियान

जहां लगभग 10 लोगों का जाली मास्टर रोल में हाजिरी भरी जा रही है जो जांच में स्पष्ट दिखाई देगा वही मंदेव प्रसाद गुप्ता के द्वारा चल गली रेंज अंतर्गत भगवानपुर में भी 16 17 और 17 18 में वृक्षारोपण का कार्य कराया गया है जो मंदेव प्रसाद के गृह जनपद झग्रह ग्राम से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर है उसके बाद मंदेवप्रसाद गुप्ता के द्वारा अपने ही घर के सदस्यों का तथा ग्राम पंचायत बसंतपुर के कुछ व्यक्तियों का नाम मास्टर रोल में हाजिरी भरकर लाखों रुपए डकार गया है

जो मेरी जानकारी के अनुसार सत्य एवं सही है माननीय डीएफओ महोदय से मेरी गुजारिश है कि मंदेव प्रसाद गुप्ता का नौकरी लगने का दस्तावेज के साथ-साथ कहां-कहां वृक्षारोपण का कार्य कराया गया है किस-किस के नाम से मजदूरी भुगतान की गई है जिसकी समुचित जांच होने पर मंदेव प्रसाद गुप्ता के ऊपर वन विभाग के करोड़ों रुपए का हेरा फेरी सामने आएगा जिसे संज्ञान में लेते हुए सारी दस्तावेजों की पुनर निरीक्षण कराया जाए ताकि मंदेव प्रसाद गुप्ता के काले कारनामों का पर्दाफाश हो सके साथ ही सरकार को गुमराह कर ने की सजा मिल सके तथा पद से पृथक भी किया जाए संवाददा वाडफ नगर से देव कृष्णा पांडेय क्लिपर 28 डिजिटल मीडिया बलरामपुर छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here