विक्रम सिंह सिसौदिया डा. रमन सिंह के सचिव नियुक्त

0
198

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन बार यानी 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ एक बार फिर से विक्रम सिंह सिसौदिया जुड़ गए हैं। सिसोदिया को डा. रमन सिंह का सचिव नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:-बलरामपुर: मुरकोल में आयुष मेले का आयोजन, गरीबों का जांच तथा नि:शुल्क दवाइयां का वितरण

जारी आदेश के मुताबिक विक्रम सिसौदिया को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत 1 फरवरी 2024 से डॉ. रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल तक विधानसभा अध्यक्ष के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

लंबे समय तक डॉ. रमन के ओएसडी रहे सिसोदिया उल्लेखनीय है कि, जब डॉ. रमन सिंह केंद्र में मंत्री थे तभी से विक्रम सिसौदिया उनके साथ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में जुड़े हुए हैं। अटल जी की सरकार के दौरान डॉ. रमन सिंह केंद्र में मंत्री थे, फिर साल 2003 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सिसोदिया उनके ओएसडी बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here