महासमुंद, 24 फरवरी 2024 : जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले के पांचो तहसील के डीजल, पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित किए जाने हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन मंगाए गए है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदक विहित फीस 300 रुपए ऑनलाईन भुगतान कर अपना आवेदन पत्र 07 मार्च 2024 शाम 05:00 बजे तक जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
उन्हांने बताया कि इसके लिए आवेदक हाईस्कूल या हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण हो और वह आवेदन की तारीख को 18 वर्ष की आयु से कम का न हो। प्रदूषण जांच केन्द्र संचालन हेतु आवेदक या उसके कर्मचारी, के पास आईटीआई का मैकेनिक (डीजल), मैकेनिक (मोटरयान) का प्रमाण पत्र या समतुल्य प्रमाण पत्र होना चाहिए।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा अल्प संख्यक समुदाय के आवेदक तथा शासन की ऋण योजनाओं में प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त आवेदक अथवा इकाई को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद से कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।