India vs England 4th Test: भारत के तीन विकेट पर 118 रन, जीत से 74 रन दूर

0
200

रांची: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक तीन विकेट पर 118 रन बना लिये और उसे जीत के लिये 74 रन की जरूरत है।

रोहित शर्मा ने 81 गेंद में 55 रन बनाये जबकि यशस्वी जायसवाल ने 37 रन बनाकर उनके साथ 84 रन की साझेदारी की। रजत पाटीदार खाता खोले बिना आउट हो गए । शुभमन गिल 18 और रंिवद्र जडेजा तीन रन बनाकर खेल रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here