BIG NEWS: किराए के घर में एक ही परिवार के पांच लोग मृत पाए गए…

0
211

कोट्टायम: कोट्टायम में मंगलवार को पाला के पास एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने किराए के घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 44 वर्षीय जैसन थॉमस, उनकी पत्नी और 10 साल से कम उम्र के उनके तीन बच्चों के रूप में हुई है। वे मूल रूप से अकलाकुन्नम के नजन्दुपारा के रहने वाले थे। वे पूवारानी कोचुकोट्टारम इलाके में किराए के एक मकान में रह रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, कमरे में जैसन का शव लटका पाया गया था जबकि उसकी पत्नी और बच्चों के शव बिस्तर में पड़े थे और वहां खून के निशान भी थे। पुलिस को यह संदेह है कि जैसन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here