spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: PM मोदी कल जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की पहली किस्त...

RAIPUR: PM मोदी कल जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की पहली किस्त…

रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। सालाना 12 हजार यानी हर महीने एक हजार रुपए मिलने की उम्मीद लगाई महिलाओं के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। उनके हाथ में जल्द पैसा होगा। दरअसल कल महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की जाएगी। 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में इस दिन एक-एक हजार रुपए जारी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी महिलाओं को सम्बोधित भी करेंगे. महतारी वंदन सम्मेलन (Mahtari Vandan Yojana) का आयोजन कल दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों, नगरीय निकायों में होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ में बाल विवाह मुक्त अभियान का भी शुभारंभ होगा.

बता दें कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के कल्याण के लिए ‘महतारी वंदन योजना’ (Mahtari Vandan Yojana)शुरू की है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1,000 रुपये आएंगे. योजना का लाभ लेने के लिए कुल 70 लाख 26 हजार 352 आए प्राप्त हुए थे, लेकिन 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन पात्र पाए गए. कुल 11771 फॉर्म रिजेक्ट हुए थे. ये फॉर्म गलत जानकारी और दस्तावेजों की कमी की वजह से रिजेक्ट हुए थे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img