पुरानी बस्ती महिला मंडल की तरफ से cancer vaccination शिविर लगाया गया

0
219
पुरानी बस्ती महिला मंडल की तरफ से cancer vaccination शिविर लगाया गया

रायपुर : 17 मार्च पुरानी बस्ती महिला मंडल की तरफ से cancer vaccination शिविर लगाया गया, जिसमें अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महिला मण्डल prbhari सम्मानीय कैलाश भैया, पुरानी बस्ती मोहल्ले के संयोजक विश्वास अग्रवाल, Kanhaiya Agrawal, Hari ballabh Agrawal, mhila मण्डल महामन्त्री ममता अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमारी अग्रवाल,पुरानी बस्ती महिला मंडल की तरफ से cancer vaccination शिविर लगाया गया

उपाध्यक्ष. राज़ अग्रवाल, snghthn मंत्री neeru तायल, लेखा परीक्षक, नीना अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, मोहल्ले की संयोजिका twinkle अग्रवाल, सह संयोजिका shalini अग्रवाल, sadar bjar mohlle की संयोजिका किरन अग्रवाल, seema अग्रवाल, संतोषी नगर सह संयोजिका sweta अग्रवाल, पुरानी बस्ती मोहल्ले की महिला मण्डल युवती मंडल जिन्होंने cancer jagrukta vaccination se sambandhit Baton ko Dhyan se suna avm गम्भीर beemari से bachne हेतु 10से 12bachhiyo ने vaccine भी lgvaya, इस अवसर पर डॉक्टर सुमन मित्तल ने cancer se सम्बन्धित लक्षणों ki jankari दी ,

अग्रवाल महिला मंडल की पूरी टीम डॉक्टर को धन्यवाद krte है जिन्होंने अपना बहुत kimti समय देकर svsth रहने हमे जानकारी दी

केंसर जगरूपता और वेक्सीन शिविर अग्रवाल महिला मंडल द्वारा इस आयोजन को पुरानी बस्ती महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया,

इस अवसर पर डॉक्टर सुमन मित्तल और अध्यक्ष विजय भाई का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं, और आने वाले समय में अग्रवाल समाज में और प्रचार प्रसार हो वैक्सीन के प्रति जागरूकता दिखाई दी है,2 दिन में दो मोहल्ले में कार्यक्रम में 15 से 20 लोगों ने वैक्सीन भी लगाया यही अग्रवाल महिला मंडल की उपलब्धि है,

अब जब भी मोहल्ले में कार्यक्रम हो उसे मोहल्लों की अग्रवाल महिला मंडल के साथ अन्य समाज की महिलाओं को भी जोड़ कर कार्यक्रम लाए जिससे अग्रवाल महिला मंडल का किया हुआ कार्य अन्य महिला मंडल को दिखे कीपुनः सबको बहुत बधाई…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here