रायपुर: राज्य शासन ने पूर्व आईपीएस डीएम अवस्थी को ओएसडी एसीबी/ईओडब्लू, अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग से 15 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि चूंकि आईजी अमरेश मिश्र ने 12 मार्च को पद सम्हाल लिया है।

बता दें कि 4 मार्च को ईओडब्लू ने पूर्व सीएम बघेल पर महादेव एप में एफआईआर दर्ज किया था। 14 मार्च को खबर फ्लैश हुई और अगले ही दिन अवस्थी को मुक्त कर दिया गया।यह आदेश सीएम विष्णु साय ने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है।








