Pakistan में होली के लिए विशेष पैकेज की घोषणा, मिलेंगे इतने हजार रुपए

0
191
Pakistan में होली के लिए विशेष पैकेज की घोषणा, मिलेंगे इतने हजार रुपए

Pakistan News : भारत, पाकिस्तान और दुनिया भर में हिंदू समुदाय होली मना रहा है. पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग जश्न में हैं. पाकिस्तान की पंजाब प्रान्त की सरकार ने हिंदू समुदाय के लिए होली के विशेष पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज के तहत पंजाब प्रान्त में रहने वाले हिंदू परिवारों को 10 हज़ार रुपए दिए जाएंगे. ये रुपए चेक के माध्यम से दिए जाएंगे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने होली के अवसर पर देश के हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं दीं. शहबाज शरीफ ने लोगों से ”विविधता को ताकत के रूप में मनाने” का संकल्प लेने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें :-मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले की जिम्मेदारी Islamic State Group ने ली…जारी किया लोगों की निर्मम हत्या का वीडियो

बहुधार्मिक विशेषताओं पर गर्व: पाकिस्तान की सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत पंजाब में 700 हिंदू परिवारों के लिए विशेष होली पैकेज की घोषणा की गई. शाहबाज़ शरीफ ने अपने संदेश में कहा, ‘‘रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर मैं हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं देता हूं. पाकिस्तानी होने के नाते हम अपने समाज की बहु-जातीय, बहु-भाषी, बहु-सांस्कृतिक और बहु-धार्मिक विशेषताओं पर गर्व करते हैं.’’ उनका कहना था, ‘‘आइए, हम इस दिन को अपनी विविधता को ताकत के रूप में मनाने का संकल्प लें. वसंत का आगमन हम सभी के लिए नई शुरुआत, आशा और खुशियां लेकर आए. उत्सव मनाने वाले सभी लोगों को होली की शुभकामनाए.’’

इसे भी पढ़ें :-मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले की जिम्मेदारी Islamic State Group ने ली…जारी किया लोगों की निर्मम हत्या का वीडियो

बिलावल भुट्टो ने दी शुभकामनायें: आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान का संविधान धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है, जो एक विविध राष्ट्र के रूप में उसकी स्थिति को दर्शाता है, जहां सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं. उन्होंने रविवार को अपने संदेश में कहा, ‘‘यह उत्सव न केवल हिंदुओं के जीवन में बल्कि सभी लोगों की जिदंगी में शांति, समृद्धि और खुशी लाए.’’ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी होली का त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं. पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति जरदारी के बेटे ने राष्ट्र के भीतर विविध सांस्कृतिक परंपराओं के लिए समावेशिता और सम्मान को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया.

विशेष पैकेज की घोषणा: पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज़ ने भी होली के अवसर पर हिंदू समुदाय को बधाई दी और 700 हिंदू परिवारों के लिए एक विशेष होली पैकेज की घोषणा की. मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, हिंदू समुदाय की खुशी को बढ़ाने के लिए होली पैकेज के तहत प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये के चेक वितरित किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here