UP BREAKING : अयोध्या के श्री राम मंदिर परिसर में तैनात पीएसी के एक प्लाटून कमांडर को गोली लगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में 53 वर्षीय एक कमांडेंट राम प्रसाद को गोली लग गई. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल अवस्था में कमांडर को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी की
बताया जा रहा है कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो राम प्रसाद के सीने में गोली लगी थी और वो जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे. इसकी जानकारी तुंरत उच्च अधिकारियों को दी गई और उन्हें मंडलीय हॉस्पिटल दर्शननगर में भर्ती कराया गया. इसके बाद स्थिति के मद्देनजर उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए किया रेफर कर दिया गया. वह अमेठी के रहने वाले हैं और उनका परिवार लखनऊ में रहता है.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी की
अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्लाटून कमांडर को गोली लगी है. दुर्घटनावश चली गोली सीने से हो पार हो गई. इसके चलते शरीर के कई अंदरूनी हिस्से को नुकसान हुआ. तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई और लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. फिलहाल स्थिति नाजुक है और इलाज किया जा रहा है. साथ ही मामले की आगे की जांच की जा रही है.