spot_img
HomeBreakingLok Sabha Election 2024 : चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने किया...

Lok Sabha Election 2024 : चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

Lok Sabha Election 2024 : इस वक्त चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. लोजपा रामविलास के उम्मीदवारों में चिराग पासवान, अरुण भारती, वीणा देवी, शांभवी चौधरी और राजेश वर्मा का नाम शामिल है.

चिराग पासवान की पार्टी ने वैशाली से वीणा देवी, समस्तीपुर से बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी और खगड़िया सीट से राजेश वर्मा को टिकट देने की घोषणा की है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें :-शोक समाचार : तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन

बता दें, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास को लोकसभा में पांच सीटें मिली है, जिसमें से हाजीपुर से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे जबकि जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर अलग-अलग नामों की चर्चा थी. लेकिन, अब चिराग पासवान की पार्टी ने सारे संस्पेंस को खत्म करते हुए वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

इसे भी पढ़ें :-Big News: कंगना ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा?

बता दें, खगड़िया से महबूब अली कैसर का टिकट कट गया है और से राजेश वर्मा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार होंगे. वहीं, अगर वैशाली की हम बात करें तो वैशाली में वीना देवी एक बार फिर से है लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार बनाई गयी हैं. बता दें, लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास ने जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश कर रहा है. पार्टी ने समस्तीपुर सीट महादलित को दी है जबकि खगड़िया में पिछड़ा और अति पिछड़ा को साधने की कोशिश की गयी है. वहीं वैशाली सीट पर एक बार राजपूतों को साधने की कोशिश की गयी है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img