रायपुर: छत्तीसगढ़ के महतारी वंदन योजना की आज दूसरी किस्त प्रदेश के 70 लाख महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी. जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के द्वारा महतारी वंदन को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. जिसमें महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना को लेकर इसकी दूसरी किश्त के मिलने का तारीख अब सामने आ गई है।
जानकरी के मुताबिक इससे पहले इसकी दूसरी किश्त 1अप्रैल को आने वालो थी. लेकिन इस दौरान वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन के कारण बैंक बंद होने की वजह से महतारी वंदन योजना के दूसरी किश्त महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए हैं। वहीं अब महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी होने की तारीख सामने आ चुकी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी. महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त के रूप में छत्तीसगढ़ की 68.53 लाख महिलाओं के खातों में 636.44 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था. महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।