विजयपुरा: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बोरवेल में गिरे दो वर्षीय बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में पहुंच गया है। 15 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अधिकारियों और परिजनों ने तब राहत की सांस ली जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।
अधिकारियों ने बताया कि वो उस जगह तक पहुंच चुके हैं, जहां बच्चा फंसा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे तक पहुंचने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदा गया। कैमरे में बच्चे की गतिविधियां कैद हो चुकी हैं।
एंबुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद है। अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान में देरी हुई क्योंकि बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदते समय एक बोल्डर आ गया। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि बच्चे को बचा लेंगे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के बाद बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास किया गया।
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में दो साल का बच्चा बुधवार शाम को खेलते समय नए खोदे गए खुले बोरवेल में गिर गया था। बच्चे की पहचान सात्विक मुजागोंडा के रूप में हुई, जो शंकरप्पा मुजागोंडा और पूजा मुजागोंडा का बेटा है और विजयपुरा के इंडी तालुक के लछना गांव का रहने वाला है।