CG News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (8 अप्रैल ) को बस्तर के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के बस्तर प्रवास से पहले सुकमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है.
दरअसल, नक्सल विरोधी अभियान के तहत भारी संख्या में नक्सलियों का डंप विस्फोटक सामान बरामद किया गया है. दो अलग-अलग जगहों पर डंप नक्सलियों के हथियार, विस्फोटक सामान को जवानों ने बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें :-DELHI : दिल्ली सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 और धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर शुष्क दिवस घोषित किया
नक्सलियों की सूचना पर किष्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोंडामर्का और डब्बामर्का के जंगली पहाड़ी इलाके में सर्चिंग के दौरान मौके से जवानों ने जिलेटिन, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, सल्फर पाउडर,भारी मात्रा में बारूद, 5 किलो का आईईडी बम BGL, नक्सलियों का दैनिक सामान,कॉर्डेक्स वायर और अन्य समान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Election 2024 : आज पीएम मोदी जबलपुर में करेंगे रोड शो
इसके अलावा डब्बामर्का की जंगल पहाड़ी में सर्चिंग में BGL लांचर,BGL प्रोजेक्टर BGL राउंड और 8 वायरलेस सेट, इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश, मोबाइल फोन टिफिन बम सेफ्टी फ्यूज और कई विस्फोटक सामान जवानों ने बरामद किया है. इतनी बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप विस्फोटक सामान को बरामद करने में सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने दी यह अहम जानकारी दी है.