मुख्‍तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ सकेगा बेटा अब्‍बास, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

0
226
Son Abbas will be able to read Fatiha on the grave of Mukhtar Ansari, Supreme Court gives permission

नई द‍िल्‍ली. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने मुख्तार की कब्र पर फाति‍हा पढ़ने की मांग वाली याच‍िका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना द‍िया है. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच से अब्बास अंसारी को बड़ी राहत म‍िली है. कोर्ट ने अब्‍बास अंसारी को सशर्त अंतरिम जमानत दी है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब्बास अंसारी अपने पिता मुख़्तार की कब्र पर जाकर अब फतिहा पढ़ सकेगा. कोर्ट के फैसले के अनुसार, 10 अप्रैल को मुख्तार अंसारी की कब्र पर फतिहा पढ़ सकेगा.

इसे भी पढ़ें ;-CM केजरीवाल को हाई कोर्ट से झटका : याचिका खारिज…..HC ने गिरफ्तारी को बताया वैध

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है क‍ि पूरी सुरक्षा के बीच में अब्बास अंसारी को ले जाया जाए. 10 अप्रैल को फतिहा पढ़ने के बाद अब्बास अंसारी को वापस गाजीपुर लॉकअप में रखा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा क‍ि 11 और 12 अप्रैल को अब्बास अंसारी अपने परिवारवालों से मुलाकात कर सकेगा. 13 अप्रैल को अब्बास अंसारी को वापस कासगंज जेल में लाया जाएगा. अंतरिम जमानत के दौरान अब्बास अंसारी कोई मीटिंग और कोई इंटरव्यू नही देगा.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है क‍ि आज यानी मंगलवार शाम 5 बजे से पहले कासगंज जेल से निकाला दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा क‍ि अब्‍बास कार्यक्रम अटेंड कर सकते है, लेकिन अपने घर पर शाम को रुक नहीं सकते और शाम को लॉकअप में रहेंगे. दरअसल, हथियार लाइसेंस मामले में अब्बास अंसारी हिरासत में है. मुख्‍तार अंसारी की आजीवन कारावास की सजा के दौरान 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु होने के बाद अब्‍बास अंसारी ने उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाजत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की थी.

इसे भी पढ़ें ;-Chhattisgarh: 5 घरों के ताला टूटा, लाखों रुपए की चोरी…

सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अब्‍बास अंसारी की तरफ से दलील देते हुए कहा था क‍ि हमने इस मामले पर आज सुनवाई होनी है और हमने इस मामले में संशोधित याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा क‍ि हम इसको देखेंगे. वहीं यूपी सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल गरिमा प्रसाद ने अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि हम इस मामले मे अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट की सहायता करेंगे.

योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा क‍ि अब्‍बास की याच‍िका का विरोध करते हुए कहा क‍ि उसके खि‍लाफ कई केस है, यह गैंगेस्टर है और जेल के अंदर से धमकी देता है. यूपी सरकार ने कहा क‍ि अब्बास अंसारी गम्भीर अपराधों में जेल के अंदर है. यूपी सरकार ने कहा क‍ि हमारी जानकारी के मुताबिक, ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है.

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा क‍ि अब्‍बास जेल से गवाहों को धमकी देता है. चित्रकूट जेल से कासगंज जेल से इसलिए ही ट्रांसफर किया गया था. यूपी सरकार ने कहा क‍ि कानून व्यवस्था के बिगड़ने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here