अफरोज खान को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महासचिव तथा सीतापुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया

0
258
अफरोज खान को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महासचिव तथा सीतापुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया

सूरजपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के आदेशानुसार एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी मोहम्मद गुलाब, सहप्रभारी रंजीत सिंह बेदी कि सहमती से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के द्वारा प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी का गठन लोकसभा चुनाव को देखते हुवे किया गया है।

जिसमे प्रदेश के समर्पित और सक्रिय कार्यकर्ताओ को नियुक्त किया गया है,साथ ही पदाधिकारीयों को अलग अलग लोकसभा और विधानसभा की जिम्मेदारी दी गईं है। जिसमे सूरजपुर जिले के सक्रिय कांग्रेस नेता अफ़रोज़ खान को प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया तथा उन्हें सीतापुर विधानसभा का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।

नवीन कार्यकारिणी के घोषणा पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने सभी प्रभारीयों को तत्काल प्रभाव से अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्र मे पहुँच कर लोकसभा प्रभारी एवं संगठन जिला अध्यक्ष,अल्पसंख्यक विभाग,वरिस्ट कांग्रेस नेताओं से संवाद स्थापित कर जल्द से जल्द बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अधीकृत प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने का निर्देश दिया है और पार्टी को मजबूती प्रदान करने का निर्देश दिया है।

साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग को प्रगति रिपोट से अवगत कराने का निर्देश भी दिया है। कांग्रेस नेता अफ़रोज़ खान पूर्व मे प्रदेश सचिव पद पर कार्य कर रहें थे तथा संगठन ने उनके कार्य और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुवे प्रदेश महासचिव के पद पर पदोन्नति प्रदान की है,जिससे उनके समर्थको मे हर्ष का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here