Chhattisgarh Coal Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला परिवहन घोटाला मामले में जेल में बंद राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर शुक्रवार को विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी है। निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर अब कोर्ट 16 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। आपको बता दें कि आज शुक्रवार को को सुनवाई की गई। जिसके बाद कोर्ट ने 16 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रखा है।
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
इसे भी पढ़ें :-उधमपुर में पीएम मोदी का वादा : जम्मू कश्मीर को जल्द मिलेगा राज्य का दर्जा..
ईडी ने सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले साल दो दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 15 दिसंबर को उन्हें सीएमओ की पूर्व उप सचिव पद से निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को खारिज कर उनपर जुर्माना भी लगाया था।