करोड़ों की GST चोरी मामला : कारोबारी संदीप बंसल को रिमांड पर भेजा

0
261
रायपुर में GST विभाग ने की बड़ी कार्रवाई : कारोबारी संदीप बंसल को रिमांड पर भेजा

रायपुर। करोड़ों की जीएसटी (GST ) चोरी के मामले में सी जीएसटी कमिश्नरी रायपुर में कारोबारी संदीप बंसल को रिमांड पर भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, संदीप ने पूर्व में गिरफ्तार हेमंत कसेरा ले 7 करोड़ रूपए के फर्जी आईटीसी लेने की बात स्वीकारा है।

इसे भी पढ़ें :-डर और लालच से अपना कुनबा बढ़ाकर मोदी के कुशासन को बचाये रखनें का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं भाजपाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here