Chhattisgarh : प्रधानमंत्री की स्केच लेकर खड़ी बच्ची पर पड़ी PM की नजर….बोले- ‘बेटी नाम और पता लिख दो, मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा’

0
222

Chhattisgarh : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे पीएम मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक बच्ची पीएम की स्केच काफी देर तक लहराती रही. भाषण दे रहे पीएम की नजर जैसे ही बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने वो स्केच अपने पास मंगवा ली.

Chhattisgarh : प्रधानमंत्री की स्केच लेकर खड़ी बच्ची पर पड़ी PM की नजर....बोले- 'बेटी नाम और पता लिख दो, मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा'

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान बच्ची से पूछा कि क्या ये स्केच मेरे लिए लेकर आई हो. बच्ची ने हां में जवाब दिया तो पीएम ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से वो स्केच अपने पास लाने को कहा. साथ ही पीएम ने बच्ची से कहा कि स्केच के पीछे अपना नाम और पता लिख देना, मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा.

इसे भी पढ़ें:-RAIPUR: सक्ति पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जनसभा को कर रहे है संबोधित…

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की रैली में कहा, ‘मैं भाजपा के नेतृत्व में तीसरे कार्यकाल के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं. छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की हर गारंटी पर अपनी सहमति दी है. सभी ने सोचा कि अयोध्या में राम मंदिर कभी नहीं बनेगा लेकिन भाजपा ने सुनिश्चित किया कि इसका निर्माण हो.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here