नई दिल्ली : दरअसल, हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना ‘कैंपेन सॉन्ग’ लांच किया था, लेकिन चुनाव आयोग (ईसीआई) ने इस पर रोक लगा दी थी. अब इस मामले को लेकर पार्टी का एक डेलीगेशन गुप्र आज यानि मंगलवार, 30 अप्रैल को चुनाव आयोग से मिला. डेलीगेशन गुप्र के 5 सदस्य- आतिशी, सौरभ भारद्वाज, पंकज गुप्ता, दिलीप पांडे और आदिल चुनाव आयोग पहुंचे. करीबन 40 मिनट तक चली बैठक के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने ईसीआई पर ‘पक्षपात’ का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों?’, सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा जवाब
वहीँ, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा- हम पिछले 22 मार्च से चुनाव आयोग से समय मांग रहे हैं, लेकिन अब जाकर एक महीने बाद हमें समय मिला है. जब हमारे खिलाफ बीजेपी शिकायत करती है तो हमें तुरंत नोटिस आ जाता है…लेकिन हम समय देने में भी चुनाव आयोग को एक महीना लग रहा है. हमारे कैंपेन सॉन्ग के खिलाफ नोटिस दे दिया, लेकिन चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया तो कोई नोटिस नहीं.
इसे भी पढ़ें :-जानिए, हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर बोले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
पार्टी नेताओं ने कहा- आज हमने इलेक्शन कमिशन में दोबारा ये शिकायत दी है, जिसमें कि हमने उन्हें बताया कि पिछले एक महीने से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी दिल्ली में कई ऑब्जेक्शनेबल होडिंग लगाए हैं. इन होडिंग में विपक्ष के कई नेताओं को खास तौर पर CM केजरीवाल को लेकर कई ऑब्जेक्शनेबल शब्दों से इस्तेमाल किया गया है. हमने इलेक्शन कमीशन को बताया कि यह शिकायत 1 महीने पहले भी दी गई थी. आपने इस पर क्या कार्रवाई की है? तो उनका यह कहना है कि हमने क्या कार्रवाई की है यह बताने के लिए हम बाध्य नहीं है. हमने उनको बताया कि अभी तक इलेक्शन कमीशन ने कोई कार्रवाई नहीं की है, तो उनका कहना है कि जब हम करेंगे तो बता देंगे.
Election Commissioner नहीं है निष्पक्ष‼️
हमें चिंता है कि आज Election Commission निष्पक्ष नहीं रहा। तमाम शिकायतों के बाद आज AAP को मिलने का समय दिया।
Election Commission BJP की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेता है और विपक्षी दलों को नोटिस थमा देता है लेकिन हमारी शिकायतों को सुना तक… pic.twitter.com/0rrIIosgWE
— AAP (@AamAadmiParty) April 30, 2024
हमने बोला कि एक महीना तो चुनाव का बीत चुका है एक महीना बाकी है, तो यदि आप और लेट करेंगे तो चुनाव खत्म ही हो जाएगा. तो चुनाव आयोग का यह कहना है कि जब हमें करवाई करनी होगी, तो हम बता देंगे. हमने चुनाव आयोग से बार-बार यही पूछा कि एक महीने के अंदर करेंगे या इसके बाद कोई कार्रवाई करेंगे? तो चुनाव आयोग का यह जवाब है कि वह जब भी कार्रवाई करेंगे बता देंगे चुनाव आयोग का इस तरीके से जवाब देना बहुत ही अजीब बात है.
इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी को बड़ा झटका, 14 दवाओं का लाइसेंस सस्पेंड…
आप नेताओं ने कहा- एक संस्था जिसका काम देश में पारदर्शिता लाना है, चुनाव में पारदर्शिता लाना है, निष्पक्ष तरीके से चुनाव करना है…वह अगर इस तरीके से बात करेंगे, जवाब देंगे. तो फिर क्या कुछ उम्मीद की जा सकती है. अगर उनके पास कोई सीसीटीवी फुटेज है तो उसे दिखाएं जिससे कि लोगों को पता चले कि किस तरीके का व्यवहार यह लोगों के साथ करते हैं.