Big News : TMC ने कुणाल घोष को प्रदेश महासचिव के पद से हटाया

0
212
Big News: TMC removed Kunal Ghosh from the post of state general secretary.

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्यसभा के पूर्व सांसद कुणाल घोष को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, TMC ने कुणाल घोष को राज्य संगठन के महासचिव पद से हटा दिया है. बुधवार को पार्टी ने एक बयान जारी कर इस बात की घोषणा की, साथ ही इस फैसले के पीछे का कारण बताया. तृणमूल कांग्रेस ने कहा- कि कुणाल घोष के विचार पार्टी से मेल नहीं खाते, इसलिए हम उन्हें महासचिव पद से हटा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-महाराष्ट्र : 2 महीने के अभियान के बाद मिली सफलता…6 लोगों को मारने वाला आदमखोर बाघ पकड़ा गया

तृणमूल कांग्रेस ने लिखित में एक बयान जारी कर कहा- कुछ दिनों से कुणाल घोष पार्टी के लाइन से अलग बयान दे रहे थे. यह बताना बहुत जरूरी है कि यह उनकी निजी राय है, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी ने आगे कहा कुणाल घोष को पहले पार्टी के प्रवक्ता के पद से हटाया गया था और अब उन्हें प्रदेश संगठन महासचिव के पद से हटा रहे हैं. उनके बयान को पार्टी के बयान के साथ जोड़कर न देखें, ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें :-यौन उत्पीड़न केस : सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना की बढ़ी परेशानी, SIT ने जारी किया नोटिस

बता दें कि आज सुबह ही कुणाल घोष ने कोलकाता से बीजेपी उम्मीदवार तापस रॉय की प्रशंसा की थी. कुणाल घोष आज उत्तरी कोलकाता के वार्ड नंबर-38 में एक क्लब के रक्तदान शिविर में पहुंचे थे. यहां तापस रॉय की मौजूदगी में घोष ने कहा- जब तक तापस रॉय जन प्रतिनिधि थे, उन्होंने लोगों की सेवा की. उनका दरवाजा लोगों के लिए दिन-रात खुला रहता था. जब लोगों ने उन्हें बुलाया तो वह उनसे जरूर मिलते थे, फर्जी वोट न होने दें.

इसे भी पढ़ें :-Delhi-NCR में 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले तापस रॉय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे. इस पर घोष ने कहा था- तापस जैसे जन प्रतिनिधियों के बारे में कहने को कुछ नहीं है. जब तक वह टीम में रहे लोगों की सेवा की, उनके घर का दरवाजा लोगों के लिए हमेशा खुला रहता था. लोगों ने हमेशा उनका समर्थन किया. हम तापस रॉय को टीम में रखना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से मैं ऐसा नहीं कर सका.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here