spot_img
HomeBreakingट्रैफिक जवानों के सेहत को ध्यान में रखते हुए, धुप,बरसात से बचाव...

ट्रैफिक जवानों के सेहत को ध्यान में रखते हुए, धुप,बरसात से बचाव जवानों के लिए लगाया गया छतरी

धमतरी : सड़क निर्माण एंजेसी के ठेकेदार के साथ निरीक्षण कर शहर के चौक चौराहो में रोड़ मार्किंग,जेब्रा क्रॉसिंग बनाने दिया गया निर्देश

पुलिस अधीक्षक महोदय आंजेनय वार्ष्णेय के निर्देशन पर में यातायात उप पुलिस अधीक्षक मंणिशंकर चन्द्रा के द्वारा ट्रैफिक जवानों द्वारा धुप,बरसात के मौसम में बिना किसी सुविधा के अपने ड्यूटी करते है, जवानो के परेशानी को देखते हुये रोटरी क्लब के सहयोग से शहर के अंबेड़कर चौक, रत्नाबांधा चौक, घडी चौक, सिहावा चौक में छतरी लगाया गया है, जिससे जवानो को ध्रुप, बरसात में किसी प्रकार की परेशानी नही होगी अर्जुनी मोड पर भी जवानों के लिए छतरी लगाई जायेगी।

शहर के अंदर संम्बलपुर बाय-पास से श्यामतराई बाय-पास तक रोड का निर्माण कार्य हो रहा है, जिसके कारण चौक-चौराहो में किये गये मार्किंग मिट जाने से उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा ठेकेदार के साथ सभी चौक-चौराहो का निरीक्षण कर चौक में स्टॉप लाईन, जेब्रा क्रॉसिंग, रंबल स्ट्रीप, केट आई, सेंट्रल मार्किंग, रोड मार्किंग किये जाने बताया गया उक्त कार्य से वाहन चालकों को चौक-चौराहों में रूकने में सुविधा होगी एंव दुघर्टनाओं से बचेगे।

यातायात पुलिस सभी आमजनों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें यातायात पुलिस का सहयोग करें।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img