लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका : मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

0
289
Shock to Congress before Lok Sabha elections: Madhya Pradesh Congress MLA Nirmala Sapre joins BJP.

भोपाल। मध्य प्रदेश की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं। वह मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाली तीसरी विधायक हैं।

सप्रे सागर जिले के राहतगढ़ में एक जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। बाद में, पत्रकारों से बातचीत में सप्रे ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कई वादे किए थे लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर पा रही थीं।

इसे भी पढ़ें :-नेपाल के 100 रुपये के नोट पर भारतीय इलाके दिखाए…विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिखाई अपनी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी सत्ता से बाहर है और दावा किया कि विपक्षी दल के पास विकास का कोई एजेंडा भी नहीं है। सप्रे ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में विकास की धारा में शामिल हो गयी हूं।’’ निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह 29 मार्च को कांग्रेस छोड़कर और भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं, विधायक रामनिवास रावत 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here