Earthquake : अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटकें

0
299
Earthquake : अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटकें

Earthquake : अरुणाचल प्रदेश में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आने से गहरी नींद में सो रहे लोगों की आंख खुल गई और डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई. इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप के ये झटके राज्य के लोअर सुबनसिरी जिले में महसूस किए गए.

इसे भी पढ़ें :-पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा : चिराग पासवान के हेलीकॉप्टर का पहिया जमीन में धंसा

राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (NSMC) के मुताबिक, ये भूकंप बुधवार सुबह 4.55 बजे आया. भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए और काफी देर तक क खुले आसमान के नीचे खड़े रहे. राहत की बात ये है कि इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लेकिन इन भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से इनसे किसी भी प्रकार के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें :-बांग्लादेश में वायुसेना का एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील इलाका है. यहां अक्सर भूकंप के ऐसे झटके आते रहते हैं. इससे पहले 21 मार्च को भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब कुछ ही घंटों के भीतर राज्य में दो बार भूकंप आया था. पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई थी. ये भूकंप आधी रात 1.49 बजे आया. जबकि दूसरा भूकंप इसके करीब दो घंटे बाद सुबह 3.40 बजे आया. इस भूकंप की तीव्रता 3.4 थी. इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल के पूर्वी कामेंग में था. इन दोनों भूकंप से भी किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here