spot_img
Homeबड़ी खबरNautapa 2024: इस दिन लगने वाला है नौतपा, नौ दिन धरती आग...

Nautapa 2024: इस दिन लगने वाला है नौतपा, नौ दिन धरती आग की तरह तपती हैं…

ज्येष्ठ माह में 9 दिन ऐसे होते हैं जिसमें भीषण गर्मी पड़ती है, इन्हें नौतपा के नाम से जाना जाता है. नौतपा के दौरान सूर्य देव (Surya)अपने पूरे चरम पर रहते हैं असहनीय आग बरसाते हैं. इंसानों के साथ प्रकृति पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. पेड़-पौधे, तालाब, सूखने लगते हैं.

इस साल नौतपा 25 मई 2024 से शुरू होगा, इस दिन सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. नौतपा का समापन 8 जून 2024 को होगा. इस दिन सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे. ये नौ दिन धरती आग की तरह तपती है.

सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा का प्रारंभ हो जाता है. सूर्य ज्येष्ठ माह में 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते हैं. जिसमें 9 दिन नौतपा रहता है. रोहिणी नक्षत्र में आते ही पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है. वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होती है इसलिए इस दिन भीषण गर्मी पड़ती है.

नौतपा के दौरान सूर्य देव का रूप बहुत ही प्रचंड स्वरूप में होते हैं. इसीलिए लोगों को ठंडक पहुंचाने वाली चीजें जैसे तरबूज, खरबूज, आम सत्तू, शरबत, पंखा, छाता, जूते दान करना अच्छा माना जाता है.

नौतपा में बेजुबान जानवरों, पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें. पेड़ों को निरंतर जल दें. कहते हैं इससे सोया भाग्य जाग उठता है.

नौतपा के दौरान मंदिर में कालीन या हरी घास की पट्‌टी लगवा दें. ताकी आने जाने वालों के पैर न जलें. ये छोटा सा काम आपकी तरक्की के रास्ते खोलता है। राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बदली बारिश की स्थिति,25 से 2 जून तक नौतपा रहेगा। गुरुवार को 43.8 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म शहर रहा कोरबा, नारायणपुर में सबसे कम 21.2 डिग्री तापमान,रायपुर का तापमान 40 से नीचे रहा ।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img