आप सांसद संजय सिंह का दावा : दिल्ली CM केजरीवाल पर हमले की हो रही तैयारी

0
210

नई दिल्ली : कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशनों के अंदर अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाली भित्तिचित्र सामने आए, जिससे आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा मुख्यमंत्री पर हमले की योजना बना रहे थे। आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल पर हमले की कथित साजिश प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अंदर रची गई थी। संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद से बीजेपी बौखलाई हुई है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh Breaking: कवर्धा सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत…

आप नेता ने कहा कि बीजेपी अब अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रही है। यह साजिश सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से संचालित हो रही है। राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर केजरीवाल जी पर हमले की धमकी लिखी गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेट्रो ट्रेनों के अंदर धमकी भरे संदेश भी लिखे गए थे। आप नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा दिल्ली के लोकसभा चुनाव में अपनी भावी हार से बौखला गई है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया।

उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने तीन मेट्रो स्टेशनों – राजीव चौक, पटेल चौक और पटेल नगर – की दीवारों पर भित्तिचित्र लिखे हैं। उन्होंने कहा कि भित्तिचित्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई हैं। ये स्टेशन सीसीटीवी के अधीन हैं और सुरक्षाकर्मी चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं। पुलिस इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? साइबर सेल कहाँ है? इससे पता चलता है कि यह सब भाजपा द्वारा करवाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: लिव इन में रहने से इन्कार, युवक ने कुल्हाड़ी मारकर की प्रेमिका की हत्या…

संजय सिंह ने दावा किया कि पीएम मोदी और बीजेपी अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं और उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नफरत और बदले की भावना में इस कदर डूबे हुए हैं कि अरविंद केजरीवाल जी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। मैं सरकार, प्रशासन और चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार पीएमओ, बीजेपी और नरेंद्र मोदी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here