IPL 2024: कंगारू कप्तान पैट कमिंस की शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स तीसरी बार फाइनल में…

0
200

चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल 2023 में दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालने के बाद उसका कायाकल्प कर दिया।

पिछले साल अंक तालिका में दसवें पायदान पर रही

सनराइजर्स हैदराबाद सीजन की शुरुआत से पहले नीलामी में बड़े निर्णय लिए और पैट कमिंस को 20.75 करोड़ की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। सीजन के आगाज से पहले विश्व चैंपियन कप्तान के हाथों में टीम की कमान सौंप दी और ये निर्णय टीम के लिए स्वर्णिम सफलता लाने वाला साबित हुआ।

अपनाया बल्लेबाजी में आक्रामक अंदाज

कमिंस की कप्तानी में लीग दौर में सनराइजर्स हैदराबाद अपनी रणनीति में मूलभूत बदलाव किया। गेंदबाजी पहले से ही हैदराबाद की मजबूत थी ऐसे में उन्होंने बल्लेबाजी में धार लाने के लिए रणनीतिक में बदलाव करते हुए आक्रामक रुख अपनाया। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की अपने बल्ले से धज्जियां उड़ाकर रख दी।

लीग दौर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रही। इसके बाद पहले क्वालीफायर मुकाबले में उसे केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए हाथ आए दूसरे मौके को पैट कमिंस की टीम ने खाली नहीं जाने दिया और 176 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए 36 रन के अंतर से जीत दर्ज करके तीसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहली बार कप्तानी करते हुए आईपीएल ट्रॉफी जीतने का है मौका

कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल आईपीएल के तत्काल बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हराकर चैंपियन बनाया। इसके बाद नवंबर में भारत को ही फाइनल में हराकर छह महीने में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। ऐसे में अब उनके सामने अब दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में पहली बार कप्तानी करते हुए खिताब जीतने का शानदार मौका है और वो इसे खाली नहीं जाने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here