Mumbai : महाराष्ट्र में मुंबई के एक नागरिक अस्पताल में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक वरिष्ठ महिला की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल अस्पताल में शुक्रवार को घटी। बता दें कि इसे सायन अस्पताल भी कहा जाता है। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई- आदिवासी महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल सील…
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, लेकिन पुलिस अभी भी मामला दर्ज करने से पहले अस्पताल के बयान का इंतजार कर रही है। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सभी जानकारी एकत्रित कर ली है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।