Madhya Pradesh : शराब पीने से राज्य पुलिस के विशेष सशस्त्र बल के दो जवानों की मौत

0
318
Madhya Pradesh : शराब पीने से राज्य पुलिस के विशेष सशस्त्र बल के दो जवानों की मौत

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले में शराब पीने के बाद राज्य पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के दो जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकरी दी। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि एसएएफ की आठवीं बटालियन के दानीराम उइके (55) और प्रेमलाल काकोड़िया (50) ने शनिवार रात शराब पी थी।

इसे भी पढ़ें :-Lakhimpur Kheri Road accident : बस और मैजिक की भिंडत…हादसे में चार लोगों की मौत और छह घायल

गोल्हानी ने बताया कि दोनों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उइके की तुरंत मौत हो गई और काकोडिया ने रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग : 7 मासूमों की दर्दनाक मौत, कई घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here