बालोद/पीपरछेड़ी : बढ़ती गर्मी के साथ ही पीपरछेड़ी में मनरेगा समय में परिवर्तन हुआ है. साथ ही मनरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए छाया व पानी की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है .भीषण गर्मी को देखते हुए कार्य का समय भी परिवर्तित किया गया है।
मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के.के.नायक ने बताया कि जिले में मनरेगा कार्य सुचारूरुप से चल रहे है. पिछले एक सप्ताह से बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले में मनरेगा समय में परिवर्तन करने का सुचना सभी रोजगार सहायकों को दे दी गईं है
जिला क्षेत्रांगत प्रातः कालीन 06:00 बजे से 11बजे तक ही मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों को काम करना होगा।